Wednesday, 2 June 2021

मां तुम बहुत याद आती हो🥺

साथ ना होकर भी साथ हो मां,
पास ना होकर भी पास हो मां ।
जब भी कदम डगमगाते  मां,
किसी ना किसी रूप में राह दिखाती हो मां ।
जब जब खुद को पाया अकेला मां,
तूने तेरे होने का एहसास हमेशा दिलाया मां ।
साथ ना होकर साथ हो मां ,
पास ना होकर पास हो मां ।

आसान बनाओ

क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती