Monday, 11 October 2021

सरल व्यक्ति

*जो सरल है, वह मन को भाता है..*
*जिस व्यक्ति का स्वभाव सरल  होता है,*
*वह बाहर-भीतर एक-जैसा ही होता है..*
*ना ही वह किसी भी प्रकार की बनावट,* 
*ना छल-कपट और ना ही वह*
 *कुटिलता से किसी से व्यवहार करता है...*
*स्पष्टवादी, सच्चा और भोलापन,*
*पहचान हे सरल व्यक्ति की,*
*सरलता एक महान गुण है,*
*जो व्यक्ति जितना सरल होता है*
*उतना ही  वो अपने जीवन में*
*आने वाली हर परिस्थिति को सरलता* 
*व सहजता से पार कर लेता है,*
*सरल स्वभाव एक सरल रेखा की तरह* 
*सीधा मार्ग होता है जिसमें कोई घुमाव,* 
*छिपाव या जटिलता नहीं होती*
*वो हर बात को सकारात्मक*
*दृष्टिकोण से देखता है,*
*उसका नजरिया कल्याणकारी होता है ,*
*वो शुद्ध भाव से अपने चिंतन के*
*अनुसार आचरण करता है ।*

No comments:

Post a Comment

आसान बनाओ

क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती