Monday, 20 May 2019

बिदाई

नीशब्द सी होजाती हे बेटियां..
जब वो बिदा होती है....
आँखों में आँसू छुपाए,
कपकपाती आवाज के साथ,
सबको अलविदा कहती है...
ना चाहते हुए भी जाना पड़े,
पर किसी से कुछ नहीं कहती है,
उसके रोने पे कोई रोना दे,
इसलिय वो मन ही मन रोति हे...
निःशब्द सी होजाती है बेटियां..
जब वो बिदा होती है...

No comments:

Post a Comment

आसान बनाओ

क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती