आज दिल उदास है,
मन मे अजीब एहसास हैं..
कई प्रश्न ऐसे हैं मन मैं,
जिनका ना कोई जवाब हैं....
दिल के करीब कोई होते हुए भी,
दूर वो क्यों लगता हैं...
पर ज़िन्दगी के हर पहलू मैं,
वही खास क्यों लगता है...
जब अकेली होती हूँ मैं,
तब उनकी यादें साथ होती हैं...
कभी ना तन्हा होने देती,
हमेशा खुश कर देती हैं...
दिल जिसके साथ लगता हैं,
वो ही साथ क्यों नहीं होता हैं..
जिसे हर पल देखना चाहें,
वो ही दिखाई क्यों नहीं देता है...
दिल में प्यार होते हुए भी,
हम क्यों जाहिर नहीं कर पाते हैं...
बस उसे देख ,बिन कुछ कहे,
क्यों हम मन ही मन मुस्कुराते हैं...
अजीबसा एहसास होता है,
जब प्यार बोल से नहीं, आँखों से बयान होता हैं..
आँखों से आँखे मिलती हैं तब,
मीठी सी चुभन का एहसास क्यों होता हैं...
पता है बातें करना मुमकीन नहीं हैं,
फिर भी हर पल की खबर लेने का मन क्यों करता है...
वो प्यार भी बड़ा हसीन होता है,
जो लफ्जो से नहीं, सिर्फ आँखों से बयान होता हैं...
बिन कुछ कहें जब प्यार का एहसास होता है,
पता नहीं वो क्यों लाजवाब होता हैं...
Tuesday, 19 March 2019
अजीब एहसास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आसान बनाओ
क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती
-
*असत्य पर सत्य की जीत* *सदा ही होती हे,* *असत्य कितना भी बलवान क्यों ना हो* *जीत सदा सत्य की होती हे,* *असत्य जो बोलता हे* *वो होता हेपहले ...
-
क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती
-
*जो सरल है, वह मन को भाता है..* *जिस व्यक्ति का स्वभाव सरल होता है,* *वह बाहर-भीतर एक-जैसा ही होता है..* *ना ही वह किसी भी प्रकार की बनावट,...
No comments:
Post a Comment