Wednesday, 6 December 2017

Matlabi Duniyaa...

वक़्त हमेशा ये ही बताए,
इस मतलब की दुनिया में तुम क्यों आए।
यहां सब अपना मतलब चाहे,
अपने ही बंजाते पराए।
जब काम रहे तो पास आए,
न जाती ना भेद पूछाएं।
उनको खूब गले लगाए,
जब काम पूरा हो जाए,तो फिर उन्हें दुर भगाए।
केसे है लोग पराए,
काम रहे तो भगवान पुजाए,काम पूरा होते ही भगवान भुलाए।
मतलब इंसान को इतना मतलबी बनाए,
की भगवान भी आज मतलब के लिए पूजे जाएं।

1 comment:

आसान बनाओ

क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती