जब कोई सच्चा प्यार छोड़ कर जाता है,
बिना कुछ कहे जब वो दुर हो जाता है,
उसे आप धोखेबाज ना समझो,
वो आपसे ज्यादा आपको चाहता है,
और अकेले में आंसू बहाता है....
आपको सपने दिखा के यदि वो तोड़ जाता है,
आप उसे बेवफा ना समझो,
ये सोचो की वो आपके सपनों के साथ वो अपने सपनों को भी तोड़ जाता है...
जरूर कुछ मजबूरी होगी उसकी,
तभी वो अपनी जान को अकेला छोड़ आता है,
उसकी मजबूरी समझ के उसका साथ दो,ना कि उसे तड़पाओ,
कभी प्यार था तुम्हारा तुम ये ना भुलाओ....
उसकी मजबूरी समझो और उसका साथ दोस्त बन के निभाओ,
नहीं मिल सकते आप ज़िन्दगी भर के लिए...
तो कम से कम दोस्ती तो निभाओ ....
Friday, 8 December 2017
Sachha Pyar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आसान बनाओ
क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती
-
*असत्य पर सत्य की जीत* *सदा ही होती हे,* *असत्य कितना भी बलवान क्यों ना हो* *जीत सदा सत्य की होती हे,* *असत्य जो बोलता हे* *वो होता हेपहले ...
-
क्यू हे जिंदगी में इतनी मुश्किलें, क्या ये आसान नही हो सकती... सीधा सीधा सा जीना हे जीवन, फिर क्यू जिंदगी आसान नही लगती
-
*जो सरल है, वह मन को भाता है..* *जिस व्यक्ति का स्वभाव सरल होता है,* *वह बाहर-भीतर एक-जैसा ही होता है..* *ना ही वह किसी भी प्रकार की बनावट,...
Ayeeeeee💕🔥
ReplyDeleteThank you ❤️
Delete